Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui को मिलेगा 50 लाख और Hyundai Creta

Bigg Boss 17 के विनर का ख़िताब मुनवर फारुकी के नाम हो गयी है

Munawar Faruqui
Munawar Faruqui

पूरा देश जिस समय का इंतजार कर रहा था वह आखिरकार आ ही गया। बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले काफी धूमधाम से मनाया गया. मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार टॉप-2 में पहुंच गए। लेकिन स्टैंड-अप कॉमेडियन Munawar Faruqui की जीत हुई. सलमान खान ने मुनव्वर का हाथ उठाया और उनका नाम लिया. ये पल तो देखने लायक है ही, साथ ही उनका रोलरकोस्टर सफर भी देखने लायक है, जिसे हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

Bigg Boss Winner Munawar Faruqui
Bigg Boss Winner Munawar Faruqui

मुनव्वर फारुकी ने लोकप्रिय रियलिटी शो का 17वां सीज़न जीत लिया है। अभिषेक कुमार दूसरे स्थान पर रहे।

Munawar Faruqui ने (दिल, दिमाग और दम) की थीम पर आधारित बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम की. उन्हें 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, और एक आकर्षक चमकदार हुंडई क्रेटा कार दी गई। मुनव्वर ने सचमुच इस घर में अपना दिल, दिमाग और आत्मा लगा दी। उनकी पहली यात्रा काफी अच्छी रही. मनारा चोपड़ा, रिंकू और जिग्ना के साथ उनकी दोस्ती की खूब चर्चा हुई. इसी तरह इस दोस्ती की वजह से कई झगड़े भी हुए. उन्होंने मनारा के साथ उनकी दोस्ती पर भी सवाल उठाया।

Scroll to Top
Poonam Pandey Alive पूनम पाण्डेय जिन्दा है
Poonam Pandey Alive पूनम पाण्डेय जिन्दा है