Bigg Boss 17 Winner Live Update: विनर को मिलेगा 50 लाख और Hyundai Creta

Bigg Boss 17 ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को शाम 06 बजे से शुरू हो चूका है, bigg boss 17 के सभी Constantans एक साथ इकट्ठा हो चुके है, और जैम कर मस्ती चल रही है. आगे आपको Bigg Boss 17 Winner Live Update देते रहेंगे-

Bigg Boss 17 Winner Live Update: Krishna Abhishek की एंट्री:

Bigg Boss 17 ग्रैंड फिनाले Krishna Abhishek ने जैकी श्राफ की एक्टिंग करते हुये सभी Constantans का जम कर खिचाई की किसी के साथ मस्ती किये तो किसी के साथ रोस्टिंग भी किया.

जब कृष्णा ने Munawar Faruqui से पूछा की आप किसके साथ पार्टी/ डांस नहीं करना चाहोगे तब मुनवर ने जवाब में आयशा का नाम लेते हुये कहा की आयशा भी मुझे नहीं देखना चाहती है और अब मै भी आयशा को नहीं देखना चाहूँगा हम यही सब ख़तम करते है और अब हम एक दुसरे के रस्ते में कभी नहीं आएंगे, जब मुनवर ये सब बाते बोल रहे थे तब आयशा ने भी हाँ में सर हिला कर इस बात को एक्सेप्ट किया. इसी तारह मन्नारा ने सोनिया, अंकिता ने नील और ऐश्वर्याका नाम और अरुण ने अभिषेक का नाम लेकर उनके साथ पार्टी नहीं करने की बात कही

जब हर्ष ने कहा अगर आपको किसी को चाटा मरना हो तो अप किसे चाटा मरोगे-

नील ने अंकिता को चाटा मरने के लिए कहा और कहा की वह घमंडी और बदतमीज है इस लिए उन्हें चाटा मरना चाहूँगा, ईशा ने अभिषेक को बदतमीज, एरोगेंट, घमंडी कहा और उसके लिए चाटा मरने को कहा और कहा की हो सकता है इसमें चेनजेस आये, सना ने अरुन को अनडीजर्विंग, घमंडी कहा और सना ने कहा कि इनको लैंग्वेज प्रॉब्लम है इसलिए अरुन को चाटा मरना चाहती है, रिंकू ने मन्नारा को बदजुबान, बकवास बता कर उन्हें चाटा मारने की बात कही,

मुन्नवर ने जो कहा था की “टनल तक छोड़ कर आऊंगा” इस शब्द को कृष्णा अभिषेक के द्वारा कई बार इस्तेमाल किया गया, जिसपर मुनवर काफी खुस होता हुवा दिखाई दिया, कृष्णा अभिषेक ने मजाक- मजाक में कई बार कहा की मुनवर ट्राफी अपने घर डोंगरी ले जायेगा.

.

.

उसके बाद हर्ष ने कहा अभिषेक और समर्थ (चिंटू) में कुछ नहीं हुवा है वो आज भी दोस्त जैसे रहते है, उसेक बाद उन्हें डांस करने के लिए कहा गया, तब अभिषेक और चिंटू ने जम कर डांस किया, उसके बाद अभिषेक और चिंटू दोनों एक दुसरे को सॉरी कहा फिर गले लग गए

उसके बाद अब्दुल की एंट्री हुयी अब्दुल घर में आते ही बोला की वह मुनवर का बहुत बड़ा फैन है वह मुनवर को दिल से चाहते है उनको सुपोर्ट करते है, उसके बाद हर्ष ने अब्दुल को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए आयशा, मन्नारा और ईशा का नाम बताया, तब अब्दुल ने कहा आयशा ठीक है लेकिन दूर से, मन्नार पार्टी के लिए ठीक है लेकिन ईशा को गर्ल फ्रेंड बनाना चाहता हु, हर्ष ने इस बात को सुन कर अब्दुल और ईशा को डांस करने के लिए बोला जिसपर दोनों ने “तुझे देखा तो ये जाना सनम” गाने पर जमकर डांस किया, उसके बाद अंकिता और विकी ने भी जमकर डांस किया.

उसके बाद DM बाबा तहलका और अरुण का नाम लेकर अरुण को “फाईनल तक कैसे पहुच गया” कहते हुए रोस्ट किया, उसके बाद कृष्णा ने कहा की अब सलमान सर आने वाले है और आप 5 फाईनलिस्ट में से को एक विनर बनाने वाला है, उसके बाद 5 फाईनलिस्ट को छोड़ कर सभी लोग घर से बाहर निकल जाते है

सलमान खान ने एंट्री लेते ही सभी 5 फाईनलिस्ट बधाई दिया और कहा की आप सबने कठिन परिश्रम करेक यहाँ तक पंहुचा है फिर सलमान खान से सबको यहाँ कहकर सरपप्रैस कर दिया की सबके घर वाले घर के अन्दर सबको मिलने आ रहे हैं, उसके बाद सभी के घर वाले एक साथ सबको मिलने आये और सब खुश हो गये

सलमान खान ने कहा की बिग बॉस आप सबको एक और झटका दने वाले है और कुछ देर बाद टॉप 2 जो होंगे उनके लिए वोट लाइन फिरसे सुरु कर दिया जायेगा

ब्रेकिंग न्यूज़ : अरुण हो गए बहार, अब 5 में से सिर्फ 4 ही आगे जा सकते है

सलमान खान ने कहा की घर में एक सैतान आ गया है और वो एक को बहार करेगा यानि अब 5 में से सिर्फ 4 ही आगे जा सकते है, उसके बाद सभी 5 एक्टिविटी एरिया में आते है अजय देवगन कुछ सवाल – जवाब करते है उसके बाद पांचो को एक पुड़िया उठाकर पानी में डालने को बोलते है और कहते है जिसका पानी लाल हो जायेगा वो घर से बहार हो जायेगा , फिर एक एक करके सभी कागज की पुड़िया पानी में डालते है, जीसमे अरुण जिस पुड़िया को पानी में डालते है वो लाल हो जाता है, और अरुण बहार हो जाते है, अब सिर्फ 4 फाईनलिस्ट बच जाते है

सलमान खान ने गाना गा कर माधुरी दिक्षित का स्वागत करते है और बाते करने लगते है, बातो बातो में माधुरी दीक्षित सलमान को बोलती है की हम लोग कुछ भूल न रहे है?, तभी सुनील सेट्ठी “मै तुम्हे भूल जाऊ ये हो नहीं सकता, तुम मुझे भूल जाऊ ये मै होने नहीं दूंगा” बोलते हुए एंट्री लिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ : विनर को मिलेगा 50 लाख और Hyundai Creta सलमान खान ने शो के दौरान किया खुलासा (10:57 PM 28 Jan 2024)

Bigg Boss ने ये भी कहा की अब मुनवर, अभिषेक, अंकिता और मन्नार में से कोई 3 ही आगे जा सकते है, बिग बोस सभी 4 को चिठ्ठी निकल कर पढ़ने को बोलते है जिसमे सबसे पहले मन्नार को चिठ्ठी पढ़नी होती है और मन्नार खुश हो जाती है क्यों की वो सेफ है, Munawar Faruqui की बारी है और बिग्ग बोस मुन्नवर से शायरी सुनते है मुनवर भी सेफ है और काफी खुश भी, अब अभिषेक और अंकिता दोनों एक साथ चिठ्ठी निकलते है और इन दोने में से अंकिता बहार हो जाती है अभी भी अभिषेक सेव है

ब्रेकिंग न्यूज़ : अंकिता लोखंडे हो गयी बाहर, अब 4 में से सिर्फ 3 ही आगे जा सकते है

सलमान खान ने कहा अब एक और सदस्य विनर के रेस से बहार हो जायेगा, और मन्नारा चोपड़ा बाहर हो जाती है (12:09 AM 25 Jan 2024)

ब्रेकिंग न्यूज़ : Voting Line 10 मिनट के लिए खोल दी गयी हैं (12:15 AM 25 Jan 2024)

अब टॉप 2 में मुनवर और अभिषेक है मुनवर और अभिषेक दोनों ट्राफी के पास सलमान खान के पास आ चुके है अब फैसला होगा की विनर कौन होगा

आख़िरकार विनर Munawar Faruqui है Congratulation Munawar

Scroll to Top
Poonam Pandey Alive पूनम पाण्डेय जिन्दा है
Poonam Pandey Alive पूनम पाण्डेय जिन्दा है