Fighter Movie: Release Date
एरियल, एक्शन, थ्रिलर फाइटर फिल्म 25 जनवरी 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इसमें ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।
रितिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका निभाई है। अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर टीम के कप्तान राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका निभाते हैं। दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी की भूमिका में नजर आ आ रही हैं।
Fighter Movie पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट शहर के आसपास भारतीय सेना द्वारा बालाकोट हवाई हमले पर आधारित है। ये हवाई हमले जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कथित सबसे बड़े कैंप पर हुए आतंकी हमलों के जवाब में किए गए थे. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवानों की जान चली गई.
2023 की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ के बाद सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका की यह तीसरी फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन की यह तीसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म, बैंग बैंग!, ₹160 करोड़ में बनी थी और वर्ड वाइड लगभग ₹341 करोड़ की कमाई की थी। उनका दूसरा फिल्म वॉर ₹150 करोड़ में बनी थी। जिसने करीब ₹470 करोड़ कमाए जिसमें टाइगर श्रॉफ भी हैं।
Fighter Movie के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ और ममता (सिद्धार्थ की पत्नी) ने पहले कहा मैंने फाइटर के साथ हमारी फिल्म कंपनी MARFLIX की शुरुआत की। कई मायनों में एक महत्वाकांक्षी फिल्म। यह हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह और भी बहुत कुछ है। हमने इसके लिए सब कुछ दिया है। 2024 फिर से उसी विस्मय और बेचैनी की भावना के साथ शुरू हो रहा है। हमें उम्मीद है कि आप लोग फाइटर को वही प्यार देंगे जो आपने पठान को दिया था। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो गयी है.
मेरा नाम Sameer Sid है मैं उत्तर प्रदेश के देवरिया से हूँ | मैंने कम्पूटर और इन्टरनेट की दुनिया में 2012 में कदम रखा, सन 2014 में 80% के साथ PGDCA पूरा हुआ, मै WordPress के साथ वेब डिजाईनिंग करता हूँ, अब मैं 2024 से www.sameernews.com पर आर्टिकल लिखने का सुरुवात कर रहा हूँ |